भागलपुर, अक्टूबर 6 -- जमुई। जमुई शहर कभी सिर्फ 1 किलोमीटर की परिधि में हुआ करता था जो आज करीब 6 से 8 किलोमीटर की परिधि में फैल चुका है। मगर संसाधन जस के तस हैं , लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है, दो पहिया और चार पहिया वाहन भी उसी हिसाब से बढे हैं, इस बीच सवारी के लिए टोटो की भी अधिकता हो गई है, जमुई शहर में फिलहाल डेढ़ लाख से अधिक लोग रहते हैं और प्रतिदिन ग्रामीण इलाके से पांच से छह हजार लोग काम करने या बाजार करने आते हैं। समय के साथ बाजार तो विकसित हुआ पर बुनियादी सुविधाएं नहीं बढ़ी। मसलन सड़कों की चौड़ाई, ट्रैफिक व्यवस्था, व्यवस्थित पार्किंग। खैरमा से मनी अड्डा के बीच बाईपास भी नहीं बना जिस कारण शहर से बाहर जाने वाली गाड़ियां भी शहर की सड़कों पर ही जाम में सहयोग करती नजर आती है। कई लोगों का कहना है कि भविष्य में जमुई में भी फ्लाई ओवर बना...