भागलपुर, अगस्त 20 -- झाझा,निज संवाददाता हावड़ा-झाझा मेनलाइन के जसीडीह-झाझा रेल सेक्शन पर नरगंजो स्टेशन के समीप बुधवार के पूर्वाह्न एक करीब 35 वर्षीय युवक का शव मिला है। शव अप दिशा के रेल किमी सं.357/9 के रेलवे ट्रैक के समीप नीचे की ओर झाड़ियों का पास पड़ा पाया गया है। मामला हत्या कर शव को वहां फेंक इसे ट्रेन की चपेट में आकर मौत की शक्ल देने के प्रयास का भी हो सकता है। मृतक के दोनों पैर टूटे होने के अलावा पीठ समेत अन्य हिस्सों में भी चोट के निशान होने की बात सामने आई है। उधर पुलिस भी मामले को संदिग्द्ध मानती और फौरी तौर पर इस बावत कुछ भी स्पष्ट नहीं कर पाने की बात बताती मिल रही है। वैसे पुलिस के अनुसार मृतक के शव पर के निशान प्रथमदृष्टया किसी धारदार हथियार के प्रतीत नहीं हो रहे हैं। झाझा थाना के एसआई दीपक कुमार ने बताया कि फिलहाल मामले की छान...