भागलपुर, मई 27 -- जमुई। मंगलवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्य सचिव, बिहार अमृतलाल मीणा की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए विभिन्न विभागों की समीक्षात्मक बैठक की गई। जिसमें विभिन्न विभागों के कामकाज की प्रगति पर चर्चा की गई और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए l बैठक में जिला पदाधिकारी जमुई अभिलाषा शर्मा के साथ NIC के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष में समीक्षा होने वाले विभागों के कार्यालय प्रधान ने भाग लिए। विदित हो कि मुख्य सचिव बिहार के द्वारा महीने के प्रत्येक मंगलवार को पूर्व से निर्धारित विभागों की समीक्षात्मक बैठक की शुरुआत की गई है। आज की समीक्षा बैठक के क्रम में ग्रामीण विकास विभाग (महिला संवाद), शहरी विकास एवं आवास विभाग (नगर संवाद), अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग ( डॉ आंबेडकर समग्र सेवा अभिय...