भागलपुर, जून 14 -- जमुई। हिन्दुस्तान संवाददाता जमुई जिला पहाड़ और वन क्षेत्र का जिला है। इस जिले में अभी 4 वनक्षेत्र है लेकिन आगे यह बढ़कर 6 वनक्षेत्र बनाने की योजना बनाई गई है। जमुई जिला में जमुई, झाझा, चकाई शेखपुरा वनक्षेत्र पहले से है। दो नया वन क्षेत्र सिमुलतला व सिकंदरा बनाने की योजना है। जिले में हर साल खूब वृक्ष लगाया जाता है। वन विभाग की तरफ से भी लगती है और जिले के किसान भी लगाते हैं। मनरेगा योजना से भी लगाया जाता है लेकिन जितनी वृक्षारोपण कार्य किया जाता है। उसकी आधा वृक्ष भी रखरखाव के कारण नहीं रह पाता हैं। जिले में पेड़ पौधे का रखरखाव काफी कम है। सरकार द्वारा पौधे का रखरखाव के लिए जो पैसे दिया जाता है वह पैसे तो निकल जाता है लेकिन सरजमी कुछ और बयां कर रही है। अगर सिर्फ जिले के नरेगा योजना का वृक्ष का जायजा लिया जाए तो नरेगा यो...