भागलपुर, जनवरी 24 -- झाझा। निज संवाददाता जमुई के सिविल सर्जन डॉ.अशोक कु.सिंह शनिवार को झाझा स्थित रेफरल अस्पताल सह पीएचसी का निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल के मौजूदा भवन से लेकर निर्माणाधीन नए भवन तक का निरीक्षण किया। निरीक्षण के उपरांत मीडियाकर्मियों के सवालों पर उन्होंने अपने विचार साफगोई से साझा किए। सीएस ने कहा कि अब किसी चिकित्सक द्वारा 24 घंटे वाली व्यवस्था नहीं चलेगी, अपितु सभी चिकित्सकों को अपने रोस्टर के दिन व शिफ्ट के अनुसार ड्यूटी करनी होगी। अन्यथा वाली स्थिति में वे अपने लिए दूसरा विकल्प ढूंढ़ सकते हैं। उन्होंने मरीजों की पर्ची में अब मौजूद चिकित्सक का नाम भी दर्ज करने का निर्देश दिया। महिला रोगियों की जांच व चिकित्सा के सवाल पर उनका कहना था कि फिलहाल यहां दो लेडी डॉक्टर हैं, ऐसी व्यवस्था का प्रयास किया जाएगा कि महिला रोगियों ...