भागलपुर, सितम्बर 2 -- जमुई। नगर प्रतिनिधि शिक्षा विभाग के सौजन्य से मंगलवार को बिहार सरकार के दिवंगत शिक्षकों और गैर-शिक्षक कर्मियों के आश्रितों को नौकरी देने की पहल के तहत समाहरणालय के सभा कक्ष में नियुक्ति पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में 56 अभ्यर्थियों को अनुकंपा के आधार पर बहाली पत्र सौंपा गया। माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में लिपिक एवं परिचारी के पदों पर इन अभ्यर्थियों की बहाली की गई है। जिला प्रशासन ने शिक्षा विभाग के गाइडलाइंस के मुताबिक अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति पत्रों का वितरण किया है। कलेक्टर श्री नवीन ने समारोह की अध्यक्षता की जबकि इस अवसर पर डीडीसी सुभाष चंद्र मंडल , एडीएम रविकांत सिन्हा , डीपीआरओ वीरेंद्र कुमार , डीपीओ नीतीश कुमार , सोनी कुमारी आदि उपस्थित थे। डीईओ दया शंकर ने मेहमानों को पुष्प गुच्छ ...