भागलपुर, सितम्बर 23 -- चकाई, निज प्रतिनिधि। चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत माधोपुर बाजार के समीप सोमवार की रात डेढ़ बजे के करीब पुलिस गश्ती वाहन में गिट्टी लदे के एक ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। इस घटना में गश्ती दल में शामिल एक होमगार्ड जवान की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि गश्ती वाहन का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक होमगार्ड जवान की पहचान सोनो थाना क्षेत्र के केवाली गांव निवासी प्रवीण कुमार के रूप में हुई है। वहीं पुलिस वाहन चालक सचिन कुमार खगड़िया का रहने वाला बताया जाता है। जिसे इलाज के लिए देवघर भेजा गया है।जानकारी के अनुसार एएसआई असील कुमार रजक के नेतृत्व में चंद्रमंडीह थाने का रात्रि गश्ती दल गश्ती पर निकला था। इस क्रम में माधोपुर बाजार के पास गश्ती वाहन सड़क किनारे खड़ा था। गश्ती दल में शामिल पुलिस पदाधिकारी एवं दो जवान वहां ...