भागलपुर, जुलाई 12 -- झाझा । निज संवाददाता झाझा नगर परिषद का भी शासन व प्रशासन दोनों भोले-भक्तों की सेवा में समर्पित हो गए हैं। शनिवार को नप द्वारा बीते वर्ष के सावन की ही भांति इस सावन में भी कांवरिया बंधुओं के सेवार्थ एक सेवा शिविर को शुरू किया गया है। जमुई-देवघर एनएच 333 पर झाझा स्थित एसडीपीओ आवास सह कार्यालय के समीप स्थित उक्त शिविर कांवरियों की सेवा के लिए पूरे सावन मास तक दिवा-रात्रि यानि 24 घंटे सेवारत मोड में रहेगा। शनिवार को शिविर का श्रीगणेश नप के मुख्य पार्षद संजय यादव,उप मु.पा बिपिन कुमार,कार्यपालक पदाधिकारी डॉ.जनार्दन वर्मा एवं समाजसेवी राजीव कुमार उर्फ गुड्डू यादव ने संयुक्त रूप से किया। शिविर के श्रीगणेश के वक्त पूरा पंडाल हर हर महादेव के जयघोष से गूंज उठा था। मौके पर कई वार्ड पार्षद अथवा उनके नुमाइंदों के अलावा कई नगरवासी भ...