भागलपुर, जून 16 -- झाझा, नगर संवाददाता विद्युत से चार्ज हो रही ई रिक्शा के संर्पक में आने से रविवार सोमवार की रात एक किशोरी की मौत हो गई। घटना झाझा प्रखंड क्षेत्र के ढीबा गांव की है। मृत किशोरी की पहचान वहीं की 13 वर्षीय सीमा कुमारी के रूप में हुई। घटना के बाद मृतक के घर में मातम पसर गया। बताते हैं कि सीमा अपनी नानी के साथ बीते तीन वर्षों से रह रही थी। परिजनों ने बताया कि रविवार की रात्रि में सीमा को खाना खाने के लिए कहा गया तो वह थोड़ी देर में खाने की बात कह कर टाल गई और घर से बाहर अपने मां के टोटो के पास चली गई। उसके मामा की ई रिक्शा बिजली से चार्ज हो रही था कि सीमा उसके सम्पर्क में आ गई जिसके बाद करंट लगने से वह गिर पड़ी। इसका शोर होने पर परिजन घर से बाहर निकले तो सीमा को बेहोश अवस्था में देखा। उसे झाझा रेफरल अस्पताल लाया जहां डॉक्टर बीक...