भागलपुर, जून 10 -- बरहट, निज संवाददाता। बरहट थाना क्षेत्र के भोजहा गांव निवासी प्रभात कुमार (26) पिता स्व सुनील दास ने घरेलू विवाद से आजिज होकर सोमवार को ट्रेन से कटकर जान दे दी। इसकी जानकारी पत्नी को मिलते ही उसने भी जहर खा लिया। आनन-फानन में उसे सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डाक्टरों के अथक प्रयास से उसे बचा लिया गया। मृतक ने 6 महीने पूर्व प्रेम विवाह किया था एवं उसकी पत्नी 4 महीने की प्रेग्नेंट बताई गई है। ग्रामीण बताते हैं कि युवक के प्रेम विवाह करने से उसकी मां व बहन नाराज थी जिस कारण घर में हमेशा कलह होते रहता था। कहा जाता है कि इसी बात पर रविवार को उसका मां एवं बहन से झगड़ा हुआ था और वह गुस्से में घर से निकल गया था। ग्रामीण बताते हैं कि प्रभात कैमरा मैन का काम करता था। डेढ़ साल पहले एक शादी समारोह में वीडियोग्राफी के दौरान उसकी मुल...