भागलपुर, जून 9 -- सिकंदरा। निज प्रतिनिधि सिकंदरा नगर क्षेत्र के वार्ड नंबर 4 के ग्रामीण जल जमाव की स्थिति से तंग आकर सोमवार को नगर पंचायत कार्यालय का घेराव कर कार्यपालक पदाधिकारी के प्रति आक्रोश व्यक्त किया। बता दें कि 4 साल पूर्व ग्राम पंचायत सिकंदरा को नगर पंचायत बनाए जाने पर लोगों को रोड, नाली, कीचड़ सहित अन्य समस्या से निजात की उम्मीद जगी थी। लेकिन सिकंदरा की हालत काफी दयनीय बन चुकी है। विकास का कार्य पूरी तरह से अवरुद्ध हो चुका है। लोगों ने बड़ी उम्मीद से नए-नए प्रतिनिधियों का चयन कर विकास की रफ्तार तेज होने की उम्मीद की थी। लेकिन हालात पहले से भी ज्यादा खराब हो चुकी है। सिकंदरा नगर क्षेत्र के वार्ड नंबर 4 स्थित डॉ केपी शर्मा गली में लगभग 5 वर्षों से जल जमाव की स्थिति बनी हुई है। टूटी फूटी सड़क पर नाले का जमा हुआ गंदे पानी से वार्ड न...