भागलपुर, जुलाई 7 -- जमुई। सदर थाना क्षेत्र के मिसिर बिघा गांव में सोमवार को करेंट की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी। मृतक युवक की पहचान मिसिर बिघा गांव निवासी बालचंद्र यादव के 22 वर्षीय पुत्र विपिन के रुप में हुई है। परिजन द्वारा बताया गया कि विपिन कुमार सोमवार की सुबह खेत पटवन को लेकर खेत गया था जहां मोटर के तार जोड़ने के दौरान करेंट की चपेट में आकर झुलस गया। स्थानीय ग्रामीण तथा परिजन की सहायता से उसे इलाज के लिये सदर अस्पताल लाया गया जहां जांच के बाद चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक युवक की मां और पिता के करुण रुदन से मौके पर मौजूद सभी लोगों की आंखें नम हो गया था। बताया जाता है कि मृतक दो भाईयों में बड़ा था और इंटर का छात्र था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...