भागलपुर, जून 6 -- जमुई। लछुआड़ थाना अंतर्गत सरसा गाँव मे गुरुवार देर शाम एक युवक की मौत करंट के संपर्क में आ जाने के कारण मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान सरसा गाँव निवासी शिवू चौधरी का 21 वर्षीय पुत्र रईश कुमार चौधरी के रूप में हुई है। परिजनों ने बताया कि घर मे लगा पंखा खराब पड़ा हुआ था। गुरुवार की देर शाम रईश उसे ठीक कर रहा था तभी वह बिजली के करंट के संपर्क में आ गया, जिस कारण वह बुरी तरह घायल हो गया। परिवार के सदस्यों ने आनन-फानन में उसे इलाज के लिए सिकन्दरा अस्पताल ला रहे थे लेकिन रास्ते मे ही युवक की मौत हो गई। युवक की मौत पर पूरे परिवार में कोहराम सा मच गया, सभी लोगो का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...