भागलपुर, दिसम्बर 26 -- जमुई। जंगल ,पहाड़,व झरना से आच्छादित प्रकृति की सुरम्य वादियों में जमुई-नवादा-शेखपुरा जिले की सीमा पर सिथत जमुई जिले के अलीगंज प्रखण्ड के मानपुर के मचोलनी मौजे में स्थित सतखटिया झरना, अपनी कल-कल जलधारा से आये हुए सैलानियों के मन मोह लेता है। सतखटिया नाम इसलिए दिया गया की यदि सात खटिये के रस्सी से इसकी गहराई मापी जाय तो भी पूरा नही होगा। इतनी गहराई इसकी । वही कैलाश डैम केवल एक जलाशय नहीं, बल्कि बिहार के पर्यटन मानचत्रि पर उभरता हुआ एक ऐसा अनमोल रत्न है, जिसे इसकी बेपनाह खूबसूरती के कारण बिहार का मेघालय कहा जाता है। पहाड़ियों व जंगल की गोद में बसा यह स्थल प्रकृति प्रेमियों, शांति की तलाश करने वालों और रोमांच के शौकीनों के लिए किसी स्वर्ग से कम नहीं है। अलीगंज प्रखण्ड दक्षिणी भाग में सिथत प्राकृतिक का यह अनूठा संगम स्थल...