भागलपुर, मई 28 -- जमुई । नगर प्रतिनिधि जिले के सभी सरकारी एवं सरकारी सहायता प्राप्त प्रारंभिक विद्यालयों में आगामी 2 से 21 जून तक ग्रीष्मावकाश होगा। बच्चे ग्रीष्मावकाश के दौरान घर पर रहकर असाइनमेंट का कार्य एवं होम वकॅ पूर्ण करते हुए ग्रीष्मावकाश के बाद जून के अंतिम सप्ताह में आयोजित होने वाले प्रथम त्रैमासिक परीक्षा की तैयारी करते रहे । इसके लिए कक्षा एक से आठ तक अध्यनरत बच्चों को ग्रीष्मावकाश से पूर्व असाइनमेंट वर्क एवं होमवर्क दिया जाना है। जानकारी देते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि एससीईआरटी द्वारा वर्ग बार एवं विषय वार असाइनमेंट वर्क विद्यालयों को इस शिक्षा कोष के माध्यम से उपलब्ध करा दिया गया है । सभी प्रारंभिक विद्यालयों के एचएम या प्रधान शिक्षक को निर्देश दिया गया है कि ग्रीष्मावकाश से पूर्व कक्षा 1 से 8 तक अध्...