भागलपुर, दिसम्बर 28 -- झाझा। शनिवार की रात दूरंतो एक्सप्रेस ट्रेन के मुसाफिर करीब साढ़े चार घंटे तक भारी बेचैनी की स्थिति में रहे। पटना-शालीमार के बीच चलने वाली 22214 डाउन दूरंतो एक्सप्रेस ट्रेन की झाझा में स्टॉपेज नहीं है। किंतु,आगे टेलवा हॉल्ट पास एक मालगाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से शनिवार की रात 11.38 बजे झाझा से थ्रू पास करने वाली उक्त ट्रेन को झाझा स्टेशन के प्लेटफॉर्म नं.2 पर ही रोक दिया गया था। कई घंटों बाद पूमरे प्रशासन से ट्रेनों को डाइवर्टेड रूट से चलाए जाने संबंधी दिशा निर्देश मिलने के बाद ट्रेन को डाउन प्लेटफॉर्म सं.2 से अप के प्लेटफॉर्म सं.3 पर लाया गया। इसके बाद लगातार अनोउंसमेंट करने के बाद तड़के 4.18 बजे उक्त ट्रेन को वापस किऊल की ओर लौटाकर किऊल से भागलपुर के रास्ते शालीमार भेजा गया। इस दौरान रात करीब साढ़े 11 से सुबह के ...