भागलपुर, दिसम्बर 26 -- जमुई। जिले में कड़ाके की ठंड पड़ने से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।12 से 15 किमी प्रति घंटे की औसत रफ्तार से बह रही सर्द हवा लोगों को ठंड में सिकुड़ाये हुए है। दिन में बदरी के बीच कड़ाके की ठंड पड़ रही है। दिन का पारा तो ऐसा लुढ़का है कि लोग दिनभर चादर लपेट रहे।बुधवार, गुरुवार और शुक्रवार को सामान्य तापमान से 10-12 डिग्री सेल्सियस तक नीचे आ गया। दिन हो या रात, हर वक्त ठंड ने सितम ढाया हुआ है। पूरे दिन भर धूप का असर काफी कम दिखा। ठंड से बेहाल लोगों ने अलाव जलाकर खुद को ठंड से बचाया। भारतीय मौसम विभाग के अनुमानों की माने तो 29 दिसंबर तक बदरी के बीच कड़ाके की ठंड पड़ेगी। इस दौरान मध्यम से घना कोहरा छाया रहेगा। सर्दी के मौसम में अत्यधिक ठंड में लोगों में बीपी की परेशानी बढ़ सकती है। इस मौसम में 45 वर्ष से उपर के सभी लोगों की ...