भागलपुर, सितम्बर 7 -- झाझा,निज संवाददाता रेलवे ट्रैकों के समीप लगातार दूसरे दिन भी एक अन्य युवक का शव पाया गया है। यह घटना मेनलाइन के झाझा-किऊल रेलखंड पर दादपुर के करीब रानीकुरा गांव पास की है। मिली जानकारीनुसार करीब 30 वर्षीय उक्त अज्ञात युवक का शव दो हिस्सों में बंट गया था। मामले में हैरानी की बड़ी बात यह कि झाझा स्टेशन के एसएम कार्यालय की सूचना पर जब झाझा थाना के एसआई अजय कु.पांडेय पुलिस बल संग झाझा से करीब पांच किमी की दूरी पर डाउन के रेल किमी सं.371/14-16 स्थित घटनास्थल पर पहुंचे तो,बकौल पुलिस,वहां मृतक के शव का सिर्फ आधा हिस्सा ही बरामद हो पाया। बताया कि आसपास काफी खोजबीन के बाद भी शव का दूसरा आधा हिस्सा कहीं नजर नहीं आया। ऐसे में घटना को ले कई स्थानीय ग्रामीण कई तरह की आशंकाएं व कयास जताते मिले। ध्यान रहे कि इसके पूर्व शनिवार की शाम...