भागलपुर, अक्टूबर 5 -- जमुई। जिले के गिद्धौर थाना क्षेत्र अंतर्गत भौराटांड़ गांव में शनिवार की देर रात डीजे पर डांस करने को लेकर बारातियों और शरारतियों के बीच मारपीट हो गई। झगड़ा को छुड़ाने के दौरान बाराती पक्ष से एक युवक ने वीरेंद्र मांझी के पुत्र टुनटुन मांझी के पेट में चाकू से हमला कर दिया। जिससे टुनटुन मांझी बुरी तरह घायल होकर गिर पड़ा। उसके बाद आनन- फानन में परिजन द्वारा टुनटुन मांझी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां टुनटुन मांझी की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टर ने प्रारंभिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया। परिजन ने बताया कि पड़ोस में ही फूलों मांझी की बेटी की शादी हो रही थी जिसको लेकर बरहट से बारात आया था सभी बारात वाले डीजे पर डांस कर रहे थे डांस के दौरान ही बाराती और शरारती के बीच झगड़ा शुरू हो ...