सुपौल, अगस्त 26 -- झाझा, नगर संवाददाता झाझा के छापा पंचायत अंतर्गत तेलियाडीह गांव से एक कारोबारी का सोमवार की दर शाम अपहरण होने की सूचना प्राप्त हुई है। घटना के मात्र छः घंटे में अपहर्ताओं ने बुजुर्ग कारोबारी को छोड़ दिया। हालांकि इस दौरान अपहर्ता एवं अपहृत के बीच थोड़ा संघर्ष भी हुआ जिसमें एक अपहर्ता को अपहृत देवाशीष उर्फ बबलू गांगुली ने जोर से दांत काट लिया जिससे वह लहुलुहान हो गया। अपर्ताओं ने गुस्से में उसके साथ मारपीट भी की। देवाशीष ने बताया कि वह देर शाम दूध लेने गांव में ही गए थे दूध लेकर लौट रहे थे तभी एक सीएनजी ऑटो देखा और दो लड़कों को आपस में बात करते सुना कि देखो वह आ रहा है। उन्होंने कहा कि यदि उन्हें आशंका होती कि उनका अपहरण होगा तो वह भाग खड़े होते परंतु वे समझ नहीं पाए और नकाबपोश युवकों ने उन्हें ऑटो में बैठाया और चलते बने।...