भागलपुर, दिसम्बर 28 -- झाझा (जमुई)। मेनलाइन के हावड़ा-पटना रूट के जसीडीह-झाझा अप सेक्शन पर शनिवार की देर रात एक गुड्स ट्रेन के भीषण रूप से दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से इस रेलखंड पर शनिवार रात से ले रविवार को समाचार संप्रेषण के वक्त तक भी अप एवं डाउन दोनों दिशाओं की ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह ठप पड़ा है। इसके नतीजे में मुसाफिरों की आवाजाही मुश्किल में पड़ी है। लोगों का अगले स्टेशन तक जा पाना भी मुहाल हो गया है। दुर्घटना स्थल की स्थिति काफी बिगड़ी होने एवं ऐसे में रेल परिचालन की पुनर्बहाली रविवार देर शाम,रात तक संभव प्रतीत नहीं होने के मद्देनजर पूर्व मध्य रेलवे (पूमरे) प्रशासन द्वारा मेनलाइन के किऊल-झाझा-आसनसोल रूट की अप एवं डाउन दोनों दिशाओं की लगभग सभी ट्रेनों को किऊल-गया तथा किऊल-भागलपुर आदि रूट पर डाइवर्ट कर दिया गया है। इसके नतीजे में किऊल-ज...