भागलपुर, सितम्बर 7 -- झाझा,निज संवाददाता झाझा पुलिस बालू लदे एक ट्रैक्टर एवं उसके आगे बाइक से चल रहे बालू के अवैद्य खनन संबंधी कई मामलों के आरोपी को अपनी गिरफ्त में ले लेने में कामयाब रही है। जानकारीनुसार पुलिस ने झाझा नप क्षेत्र के बजलपुरा निवासी ट्रैक्टर चालक उमेश कुमार एवं बालू के अवैद्य खनन के आरोपी शेर गांव के कैलाश यादव को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष संजय कुमार ने गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि धराया आरोपी बड़ा खनन माफिया है और वह झाझा एवं सोनो थाना में अवैद्य खनन के कई कांडों में आरोपित है,बताया थानाध्यक्ष ने। इस क्रम में एसआई दीपक कुमार द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी में बताया गया है कि शनिवार के अपराह्न एक सूचना के आधार पर दबिश में अलकजरा से सोहजना की ओर एक बालू लदा ट्रैक्टर और उसके आगे स्पाई के रूप में बाइक से आरोपी कैलाश ...