भागलपुर, नवम्बर 16 -- बरहट ।निज संवाददाता प्रखंड क्षेत्र के नक्सल प्रभावित गांव चोरमारा में बच्चों की प्रतिभा निखारने रविवार को समग्र सेवा द्वारा बाल दिवस सप्ताह के तहत चित्रकला एवं खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सामाजिक, आर्थिक, शैक्षणिक और सांस्कृतिक रूप से पिछड़े बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।सबसे पहले आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में ममता कुमारी ने प्रथम, बेबी कुमारी ने द्वितीय और श्रुति कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके बाद तीरंदाजी प्रतियोगिता में लक्ष्मण कुमार ने पहला, सिंटू कुमार ने दूसरा और मिथुन कुमार ने तीसरा स्थान हासिल किया। वहीं म्यूजिकल चेयर रेस सहित कई मनोरंजक गतिविधियों ने बच्चों को खूब आनंद दिया।कार्यक्रम के दौरान संस्था के समन्वयक शशि भूषण कुमार ने बताया कि च...