भागलपुर, दिसम्बर 28 -- सोनो।निज संवाददाता शनिवार शाम अज्ञात हमलावरों ने नक्सली कमांडर रहे लखन यादव (40) को गोली मारकर हत्या कर दी है।घटना चरकापत्थर थाना के बाराटांड गांव की बताई जाती है।बतया गया कि मृतक नक्सली लखन बाराटांड आदिवासी टोले में चल रहे तीन दिवसीय क्रिसमस (सोहराय) कार्यक्रम में शामिल होने गया था दौरान घात लगाए अज्ञात हमलावरों ने उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। मृतक को करीब छह गोलियां लगीं, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक लखन चरकापथर थाना के चिल्काखांड़ गांव का बताया गया है। घटना की सूचना मिलते ही चरकापत्थर पुलिस मौके पर पहुंचे आवश्यक कार्यवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जमुई भेज दिया है। पुलिस हत्या के कारणों के सभी उन संभावनाओं पर जांच कर रही है,जिसमे आपसी रंजिश, नक्सली गठजोड़ या कोई अन्य कारण शामिल है। मृतक नक्सली लखन क...