भागलपुर, जुलाई 16 -- सिकंदरा। निज प्रतिनिधि एनएच 333ए सिकंदरा-जमुई मुख्य सड़क से सटे वार्ड संख्या 4 के गुलजार मोहल्ले में गंदे पानी के जलजमाव को लेकर बुधवार को नगर पंचायत ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। मुख्य चौराहे से शुरू हुए इस अभियान का नेतृत्व कार्यपालक पदाधिकारी अनिशा कुमारी और मुख्य पार्षद प्रतिनिधि चन्द्रशेखर सिंह ने किया। एक साल पहले भी ऐसा ही अभियान चलाया गया था। तब दुकानदारों ने 15 दिन में खुद अतिक्रमण हटाने का वादा किया था। लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। इसके बाद नगर पंचायत ने जिला प्रशासन से मदद मांगी। जिलाधिकारी के निर्देश पर फिर से कार्रवाई शुरू की गई। बुधवार को नगर पंचायत की टीम, पुलिस और अतिक्रमण हटाओ दस्ता जैसे ही पहुंचा, फुटकर दुकानदारों में अफरा-तफरी मच गई। कई दुकानदार अपनी दुकानें बंद कर भाग निकले। सड़क के दोनों किनारे ...