गिरडीह, नवम्बर 2 -- जमुआ। अखिल विश्व गायत्री परिवार की ओर से शनिवार को जमुआ में ऐतिहासिक शोभा यात्रा सह कलश यात्रा निकाली गयी। यह कार्यक्रम विराट आध्यात्मिक पुस्तक मेला, प्रज्ञापुराण कथा एवं पंचकुंडीय गायत्री महायज्ञ के शुभारंभ के अवसर पर किया गया। शोभा यात्रा की शुरुआत साहू धर्मशाला से हुई, जहां से गायत्री परिवार से जुड़ी सैकड़ों महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली। महिलाएं जयघोष और भजन-कीर्तन के बीच जमुआ तालाब पहुंचीं और वहां से जल भरकर धर्मशाला वापस लौटीं। इस अवसर पर विद्यालयों की छात्राओं ने आकर्षक झांकियां प्रस्तुत कर माहौल को भक्तिमय कर दिया। कार्यक्रम का उद्घाटन जमुआ बीडीओ अमल कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उद्घाटन के साथ ही विराट आध्यात्मिक पुस्तक मेला का शुभारंभ हुआ। इस मेले में पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य शांतिकुंज हरिद्वार द्वारा रच...