गिरडीह, जून 13 -- गिरिडीह। जमुआ के व्यवसायी बंधुओं एवं आभूषण व्यवसायी के साथ हुए लूटपाट मामले का पुलिस जल्द खुलासा कर सकती है। इस वारदात में शामिल चार अपराधियों को पुलिस ने दबोच लिया है। दबोचे गए अपराधियों से पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है। पकड़े गए अपराधियों में पचंबा थाना क्षेत्र का चर्चित अपराधी भोला सिंह भी शामिल है। हालांकि पुलिस अभी इस मामले में कुछ भी नहीं बता रही है। इस मामले में पकड़े गये अपराधियों से गुरुवार को पचंबा थाना में लंबी पूछताछ हुई है। पूछताछ में पचंबा थाना प्रभारी राजीव कुमार एवं जमुआ थाना प्रभारी मणिकांत सिंह समेत अन्य पुलिस अधिकारी शामिल थे। पूछताछ के बाद चारों अपराधियों को लेकर पुलिस जमुआ चली गयी। फिलवक्त चारों से जमुआ थाना में पूछताछ की जा रही है। जो जानकारी मिली है उसके अनुसार इस मामले में जिन लोगों को पकड़ा गया ह...