गिरडीह, अगस्त 28 -- जमुआ, प्रतिनिधि। गुजरात के सूरत से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। गिरिडीह जिले के जमुआ प्रखंड अंतर्गत केंदुवा पंचायत के पलरा गांव निवासी छतरधारी मंडल (29 वर्ष) की बुधवार सुबह सड़क हादसे में मौत हो गई। इस हृदयविदारक घटना से उनके पैतृक गांव सहित पूरे इलाके में मातम छा गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, छतरधारी मंडल सूरत में रहकर टेम्पो चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे। बुधवार सुबह वे टेम्पो लेने के लिए पैदल अंतरौली बड़ोदरा की ओर जा रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रही तेज रफ्तार इको पिकअप वैन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि वे गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें एम्बुलेंस द्वारा मेडिकल कॉलेज ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया। सूचना मिलने पर झारखंड समाज स...