गिरडीह, दिसम्बर 18 -- गिरिडीह। जमुआ के धरचांची में गोली फायरिंग, बस विस्फोट एवं उपद्रव मामले में जमुआ थाना में दर्ज दोनों ही कांडों के फरार व जेल में बंद आरोपियों के अग्रिम जमानत व जमानत याचिका पर बुधवार को अदालत में सुनवाई हुई। हालांकि अदालत में केस डायरी नहीं आने की वजह से सुनवाई नहीं हो सकी। यह सुनवाई जिला एवं सत्र न्यायाधीश तृतीय विशाल कुमार की अदालत में हुई। अदालत ने मामले में अग्रिम जमानत याचिका दायर करने वाले फरार चल रहे आरोपियों को किसी तरह की राहत अब तक नहीं दी है। अदालत में फरार चल रहे 10 आरोपियों के अग्रिम जमानत एवं जेल में बंद सात अन्य के जमानत याचिका पर सुनवाई हुई। कांड संख्या 280/25 में इन सात आरोपियों के जमानत पर हुई सुनवाई अदालत में जमुआ थाना कांड संख्या 280/25 के नामजद अभियुक्त वसीम रजा, राजा अंसारी व जावेद अंसारी उर्फ मो...