गिरडीह, अगस्त 29 -- गिरिडीह। जमुआ के अरवाटांड़ निवासी 45 वर्षीय एक ग्रेडर ऑपरेटर मदन यादव की 26 अगस्त की सुबह आसनसोल के चुरुलिया स्थित डब्ल्यूपीडीसीएल के अधीन चल रही एक माइंस में ऑन ड्यूटी मौत हो गई। मौत के कारणों का पता नहीं चला है। इसके लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। मजदूर की मौत पर ऑल इंडिया फारवर्ड ब्लाक ने दुख जताते हुए तत्काल उनके परिजनों के साथ आसनसोल जाकर कंपनी एवं यूनियन के प्रतिनिधियों से बात की तथा आश्रित परिवार के लिए नौकरी और मुआवजा मांगा। इस बाबत पूर्व जिप सदस्य एवं ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक नेता राजेश यादव ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर उन लोगों ने 27 अगस्त को चुरुलिया, आसनसोल (प. बंगाल) जाकर वस्तुस्थिति की जानकारी ली तथा प्रबंधन और वहां कार्यरत यूनियन के साथ संपर्क कर आश्रित परिवार के लिए मुआवजा तथा नौकरी की मां...