गिरडीह, अगस्त 27 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। जमुआ की एक ज्वलेर्स दुकान में डकैती करने आये अंतरराज्यीय गिरोह के पांच अपराधियों को पकड़ा गया है। हालांकि तीन अपराधी भागने में सफल रहे। अपराधियों की धर पकड़ एसपी डॉ बिमल कुमार को मिली गुप्त सूचना पर हुई है। एसपी के निर्देश पर एसडीपीओ खोरीमहुआ राजेंद्र प्रसाद की अगुवाई में जमुआ पुलिस ने छापामारी कर पांचों अपराधियों को धर दबोचा है। ये अपराधी जमुआ रेलवे स्टेशन के पास बैठकर वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे थे। एसपी डॉ कुमार ने मंगलवार को पत्रकार सम्मेलन कर अपराधियों के गिरफ्तारी की जानकारी दी। बताया कि फरार अपराधियों की धर पकड़ के लिए संभावित ठिकानों पर छापामारी की जा रही है। जल्द ही फरार अपराधियों को भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा। कैसे हुई गिरफ्तारी एसपी डॉ कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि जम...