गिरडीह, दिसम्बर 15 -- जमुआ। रविवार को जमुआ प्रखंड अंतर्गत कारोडीह गांव स्थित टोला डोमाटांड़ में अचानक आग लग जाने के कारण जागेश्वर हजाम का लगभग पचास मन धान जलकर राख हो गया। इस घटना में किसान को काफी आर्थिक नुकसान हुआ। आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है। घटना की सूचना मिलने पर ग्रामीण मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास किया। इस संदर्भ में पीड़ित परिजन जागेश्वर हजाम पिता जगदीश ठाकुर ने बताया कि हमलोग मजदूरी कर के अपना जीवन यापन करते हैं। वे रोज कि तरह आज भी सुबह मजदूरी करने पास के गांव मे चले गए थे। परिजन जागेश्वर हजाम के द्वारा बताया गया कि उनके घर में अचानक आग लग जाने से पचास मन धान का बीज जल कर राख हो गया। उन्होंने बताया कि एक एंड्रॉयड मोबाइल भी जल गया। बिचाली भी जल कर नष्ट हो गयी। घटना की खबर पाकर आनन फानन मे गांव के लोग दौड़...