लोहरदगा, सितम्बर 20 -- लोहरदगा, प्रतिनिधि। अनिस अशफ़ाक आमरा एवं प्रांतीय जमीयत के निर्देशानुसार, हाजी लुकमान और रियासत अली की देखरेख में ज़िला जमीयत उलेमा-ए-हिंद लोहरदगा का चुनाव शांति और सौहार्द्रपूर्ण माहौल में शनिवार को सम्पन्न हुआ। इसमें संगठन के सदस्यों ने भाग लिया। अध्यक्ष मौलाना अहसन ईमाम मुजाहिरी, महासचिव मौलाना अब्दुल हमीद मुजाहिरी, उपाध्यक्ष ताबिश आलम, हाफिज ईमरान, मौलाना हाशिम साहब, संयुक्त सचिव मौलाना अबु जफर नदवी, खुर्शीद आलम, हाफिज वसीम, कारगुजार सदर: मौलाना अशरफ, कोषाध्यक्ष मौलाना तौहीद आलम, तर्जुमान मौलाना अब्दुल हसीब, मीडिया प्रभारी मौलाना मसूद काश्मी, संरक्षक हाजी लुकमान, हाजी रियासत, मौलाना मुनतजिर नदवी चुने गए। इस अवसर पर सभी चयनित पदाधिकारियों ने संगठन के उद्देश्यों के प्रति निष्ठा और समर्पण भाव से कार्य करने का संकल्...