प्रयागराज, दिसम्बर 22 -- इस साल पांच बार आई बाढ़ से प्रशासन व मेला क्षेत्र में शिविर लगाने वाली संस्थाओं को भले ही अब तक परेशानी हो रही हो, लेकिन यहां काम करने वाले श्रमिकों को समतलीकरण में लाभ हो रहा है। खुदाई और समतलीकरण के दौरान जमीन से जमकर चढ़ावे का पैसा निकल रहा है, जिससे उन्हें कुछ फायदा भी मिल जा रहा है। दरअसल गंगा और यमुना में अपनी आस्था के कारण लोग नोट व सिक्के चढ़ाते हैं। इस बार बाढ़ के कारण लगातार जलस्तर बांध के करीब तक रहा और लोगों ने अपनी आस्था के कारण चढ़ावा भी चढ़ाया। जब जलस्तर उतरा तब तक काफी नोट व सिक्के मिट्टी में अंदर धंस चुके थे। जब मेले का काम शुरू हुआ तो सबसे पहले मिट्टी हटाने व रेत डालने का काम चल रहा था। सोमवार को काली व त्रिवेणी मार्ग के बीच शिविर में रेत डालते वक्त जब श्रमिकों ने जमीन को खोदना शुरू किया तो उसमें...