सीवान, सितम्बर 6 -- गोपालपुर, निज संवाददाता। हुसैनगंज थाना क्षेत्र के खरसंडा गांव में जमीनी विवाद को लेकर एक व्यक्ति ने अपने पड़ोस के छह लोगों पर मारपीट एवं लूटपाट करने की प्राथमिकी दर्ज कराई है। खरसंडा निवासी कमलदेव यादव ने हुसैनगंज थाने में आवेदन देकर बताया कि 2 सितंबर को जब वो अपने निर्माणाधीन मकान के लिए सेंटरिंग का समान गिरवा थे थे तो उनके पड़ोस के छह लोग आए और गाली गलौज करते हुए काम बंद करने को कहा और रंगदारी मांगी। इतना ही नहीं , उन सभी लोगों ने मारपीट करते हुए 50 हजार रुपये भी छीन लिया। आसपास के लोगों के आने के बाद से जान बची। मारपीट में घायल हुए व्यक्ति का इलाज हुसैनगंज सीएचसी में कराया गया। कमलदेव यादव के दिए हुए आवेदन पर छह लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस मामले में पड़ताल कर कार्यवाही कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्त...