भागलपुर, जनवरी 25 -- पीरपैंती निज प्रतिनिधि पीरपैंती प्रखंड मुख्यालय स्थित ट्रायसम भवन में जमीन संबंधी विवाद के निपटारे के लिए प्रखंड क्षेत्र वासियों की भीड़ उमड़ पड़ी। राजस्व अधिकारी मनोहर कुमार और पीरपैंती थाना के अवर निरीक्षक बिंदेश्वरी यादव आदि ने दोनों पक्षों के विभिन्न समस्याओं की सुनवाई की। जिसमें पीरपैंती थाना के कुल 18 मामलों में से चार का निष्पादन कर दिया गया। दोनों पक्षों में आपसी सहमति बनी। जबकि ईशीपुर थाना में दो में से एक मामले का निष्पादन भी कर दिया गया। राजस्व अधिकारी ने बताया कि शेष मामलों का निष्पादन अगले हफ्ते किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...