लातेहार, अक्टूबर 6 -- चंदवा प्रतिनिधि। पंचायत भवन बारी में रविवार को ग्राम प्रधान रोबेन उरांव की अध्यक्षता में बैठक हुई। जिसमें उपस्थित सभी रैयतों ने अपनी समस्याओं को रखा। सभी रैयतों की मुख्यतः मांग जमीन संबंधी त्रुटियों में सुधार किया जाये। रैयतों ने रोष प्रकट करते हुई एक स्वर में कहा कि हर दिन ब्लॉक व जिला का चक्कर लगाते लगाते हम सभी परेशान हो चुके हैं, हमारी समस्या जस की तस बनी हुई है। हमारा सुनने वाला कोई नहीं है। कोल ब्लॉक विस्थापित समिति सदस्यों के द्वारा विस्थापित परिवारों की सूची बनाने एव जनगणना करने का निर्णय लिया गया जिसे एक सप्ताह में पूर्ण कर अगले बैठक मे प्रस्तुत करने का निर्णय लिया गया । जिसे लेकर उपायुक्त लातेहार से मिल कर विभिन्न समस्याओं को रखा जा सके। बैठक में लाल जन्मेजय नाथ शाहदेव, बेलाल अहमद, रमेश उरांव, अहमद अंसारी, ...