अयोध्या, सितम्बर 20 -- शुजागंज। बाजार स्थिति तालाब के बगल की जमीन को लेकर दो पक्षो में विवाद हो गया। मामले में एक पक्ष ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। बाजार निवासी चंचल गुप्त का कहना है कि घर के सामने पेड़ लगा रहा था। राजेन्द्र कुमार ने रोक लगा दिया और जमीन पर अपना हक जता रहे हैं। चंचल ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर पेड़ लगाने की अनुमति मांगी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...