मुजफ्फरपुर, सितम्बर 5 -- देवरियाकोठी। सलाहपुर गांव में शुक्रवार को जमीन विवाद में दो गुटों के बीच मारपीट हो गई। इसमें एक गुट के शंकर राम (30) को चाकू मार दिया। परिजनों की मदद से उसे पारू सीएचसी में भर्ती कराया गया है। मामले को लेकर शंकर राम ने थाना में आवेदन दिया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि दरवाजे पर बैठा था। इसी बीच लाठी-डंडे और चाकू से लैस शिवनाथ राम अपने पुत्र व पत्नी के साथ पहुंचकर गाली-गलौज करने लगे। घर उजारने लगे। विरोध करने पर श्रवण कुमार ने कनपटी पर चाकू से वार कर दिया। सोने की चेन और घर से पेटी उठा लिया। थानेदार मनोज कुमार साह ने बताया कि छानबीन की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...