अलीगढ़, दिसम्बर 25 -- हरदुआगंज, संवाददाता। जलाली क्षेत्र के गांव भटौला में दो भाइयों के बीच चल रहे जमीनी विवाद में बड़े भाई के साले ने छोटे भाई संग मारपीट कर घायल कर दिया। थाने पहुंचे पीड़ित ने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस घायल का डॉक्टरी परीक्षण कर जांच में जुटी है। भटौला गांव के अंकित पुत्र दुर्वेश का कहना है कि उसका बड़े भाई से जमीनी विवाद चल रहा है, जिसको लेकर बुधवार दोपहर एटा जनपद के जलेसर से आए बड़े भाई के साले ने उसके साथ मारपीट कर सिर फोड़ दिया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने घायल को मेडिकल परीक्षण कराने भेज दिया है जबकि आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। थाना पुलिस ने बताया की हल्का प्रभारी को मौके पर जांच के लिए भेजा गया है, जांच पड़ताल की जा रही है। घर में घुसकर मारपीट का आराेप दी तहरीर दादाें। गाव नगला रम न...