गोरखपुर, अगस्त 25 -- कैंपियरगंज। क्षेत्र के अलीगढ़ गांव में जमीन विवाद में विपक्षी ने लाठी-डंडा से महिला को मारकर गिरा दिया। पीड़िता की तहरीर पर गांव के पांच आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। अलीगढ़ गांव की राधिका देवी ने पुलिस को तहरीर दिया कि जमीन विवाद को लेकर गांव के रहने वाले ब्रह्मदेव, कपिल निषाद, मनोज निषाद, जितेन्दर व मनोज की पत्नी सभी ने मिलकर 24 अगस्त को शाम 6 बजे लाठी-डन्डा व लात-मुक्का से मार गिरा दिया। मैंने किसी तरह अपनी जान बचाई। अब ये लोग घमकी दे रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...