जहानाबाद, जून 2 -- जहानाबाद, कार्यालय संवाददाता। जिले के मोदनगंज थाना क्षेत्र के टरमा गांव में पारिवारिक जमीन विवाद ने सोमवार को हिंसक मोड़ ले लिया। मामूली कहासुनी के बाद भतीजे ने अपने ही चाचा इंद्रेश शर्मा पर फायरिंग कर दी, जिससे वे घायल हो गए। परिजनों के अनुसार इस जमीन को लेकर दोनों परिवारों के बीच वर्षों से तनाव चला आ रहा था। सोमवार को अचानक हुई बहस में गुस्से से बेकाबू होकर भतीजे ने पिस्तौल निकालकर गोली चला दी, जो इंद्रेश शर्मा के हाथ में जा लगी। गंभीर रूप से घायल इंद्रेश को परिजनों द्वारा तत्काल जहानाबाद सदर अस्पताल लाया गया, जहां उनकी हालत अब स्थिर बताई जा रही है। इंद्रेश शर्मा के छोटे भाई ने मीडिया को बताया कि वर्षों से समझौते की कोशिशें चल रही थीं, लेकिन किसी निष्कर्ष तक नहीं पहुंचा जा सका। उन्होंने कहा कभी नहीं सोचा था कि मामला इस...