सीतामढ़ी, जनवरी 25 -- पिपराही। थाना क्षेत्र के बकटपुर बनवीर गांव में जमीनी विवाद तथा घर में प्रवेश करने को लेकर हुए विवाद में दो पक्षो के बीच मारपीट हुई। जिसमें चार लोग जख्मी हो गए। जख्मियो का ईलाज सीएचसी पिपराही तथा सरोजा सीताराम अस्पताल शिवहर में कराया गया है। इस मामले में दोनों पक्ष की ओर से अलग-अलग एफआईआर करायी गई है। मो. जफीर ने नापी की गई जमीन का पीलर उखाङने का विरोध करने पर मारपीट कर जख्मी कर देने तथा घर की एक महिला का कपड़ा फाड़कर निर्वस्त्र कर देने का आरोप लगाया है। इस मामले में मो.अखलाक, तालीम, अनवर सहित दस लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है।वहीं दूसरी ओर मो.अखलाक की पत्नी शबाना खातून ने देर रात जफीर के पुत्र ईशु के घर में चुपके से आने की बात पूछे जाने पर मारपीट कर जख्मी कर देने का आरोप लगायी है। इस मामले में ईशु, मो.जफीर सहित...