जामताड़ा, जून 9 -- जमीन विवाद में दो पक्षों में हुआ मारपीट 7 लोग घायल नारायणपुर, प्रतिनिधि। नारायणपुर थाना क्षेत्र के कोरीडीह-2 गांव में जमीन विवाद को लेकर 2 पक्षों में हुई मारपीट की घटना में करीब 7 लोग घायल हो गया। घटना रविवार दोपहर करीब 2 बजे की बताई जा रही है। घटना के बाद घायल लोगों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणपुर में किया गया। जहां घटना के बारे मेें जानकारी देते हुए एक पक्ष के थाना क्षेत्र के कोरीडीह-2 निवासी मजाहीद मियां (उम्र करीब 48वर्ष) ने बताया कि मेरे ही गाँव के सोयब अंसारी गांव के कुछ अन्य लोगों के साथ मिलकर मेरे जमीन को जोत रहा था। जब हमलोग मना करने गए तो मुझे ओर मेरी पत्नी नसीमा खातुन (उम्र करीब 40वर्ष) एवं पुत्र असरफूल अंसारी (उम्र करीब 25वर्ष) को मारपीट कर घायल कर दिया। वहीं दूसरे पक्ष के थाना क्षेत्र के कोरीडीह...