औरंगाबाद, दिसम्बर 25 -- रफीगंज शहर के धुनिया मुहल्ला में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई, जिसमें प्रथम पक्ष से शहनाज खातून और दूसरे पक्ष से खुशनसीबा प्रवीण घायल हो गई। घटना के बाद प्रथम पक्ष की शहनाज खातून ने मो कलाम, मो मुख्तार समेत पांच लोगों को आरोपी बनाया, जबकि दूसरे पक्ष की खुशनसीबा ने शहनाज खातून, मो अशफाक और नौशाद को आरोपी ठहराया। प्रशिक्षु डीएसपी एवं रफीगंज थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों से प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...