पीलीभीत, दिसम्बर 27 -- बिलसंडा । करेली क्षेत्र के लिलहर गांव में जमीन विवाद को लेकर बड़े भाई ने अपने बेटे के साथ मिलकर छोटे भाई की हत्या कर शव को आंगन में गड्ढा खोदकर गाड़ दिया। करीब दो सप्ताह बाद भेद खुलने पर पुलिस ने शव बरामद कर हत्यारोपी भाई को गिरफ्तार कर लिया है। दूसरी ओर, पुलिस के साथ पहुंची फोरेंसिक टीम ने मौके पर साक्ष्य जुटाए हैं। बीसलपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव भौरुआ के करन सिंह की करेली क्षेत्र के गांव लिलहर में ससुराल है। उनकी पत्नी माया देवी को यहां नौ बीघा जमीन मिली थी। बीस साल पहले माया देवी की मौत हो चुकी है। माया देवी के तीन बेटे हैं। मझले बेटे नक्षत्र सिंह ने जमीन को अपने नाम दर्ज करा लिया। गांव में मकान बनाकर पत्नी बच्चों के साथ रहने लगा। ननिहाल की जमीन को लेकर भाईयों में विवाद चल रहा था। नक्षत्र का छोटा भाई हंसराज उर्फ...