गोपालगंज, जुलाई 13 -- अलग-अलग तीन प्राथमिकियां दर्ज, दो आरोपी गिरफ्तार थाना क्षेत्र के पकौली बदो टोला, धुसा गांव की वारदात फुलवरिया। एक संवाददाता थाना क्षेत्र के पकौली बदो टोला, धुसा गांव में शुक्रवार देर शाम जमीन विवाद को लेकर एक किसान पर कुदाल और चाकू से जानलेवा हमला कर दिया गया। हमले में घायल किसान हरिकेश यादव को गंभीर हालत में बेहोशी की अवस्था में स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फुलवरिया में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने स्थिति नाजुक देख उन्हें सदर अस्पताल गोपालगंज रेफर कर दिया। वहां से भी हालत गंभीर होने पर उन्हें मेडिकल कॉलेज अस्पताल गोरखपुर रेफर किया गया, जहां उनका इलाज जारी है। घटना के संबंध में घायल किसान की मां ललिता देवी, जो प्रभुनाथ यादव की पत्नी हैं, ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। इसमें नंदकिशोर य...