गोपालगंज, दिसम्बर 26 -- गोपालगंज। गोपालपुर थाने के नरहवा शुक्ल गांव में गुरुवार की देर शाम जमीन विवाद को लेकर मां-बेटी को मारपीट कर घायल कर दिया गया। घायल संगीता देबी व उसकी बेटी मनीषा कुमारी को इलाज के लिए मॉडल अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इमरजेंसी वार्ड में दोनों का इलाज किया गया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। घायलों ने बताया कि लाठी डंडे से हमला कर घटना को अंजाम दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...