गुड़गांव, नवम्बर 8 -- सोहना, संवाददाता। सोहना खंड के अभयपुर गांव में लंबे समय से चल रहे एक जमीन विवाद हिंसक रूप ले लिया। अदालत में विचाराधीन इस जमीन विवाद को लेकर दोनों गुटों के बीच जमकर पत्थरबाजी हुई, जिसमें तीन लोग घायल हो गए। मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों के लोगों पर 1-7-51 के तहत मामला दर्ज कर कुछ आरोपियों को हिरासत में लिया है। घायलों को सोहना के नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से एक गंभीर घायल को आगे के इलाज के लिए गुरुग्राम रेफर कर दिया गया। ओमपाल नाम के एक ग्रामीण ने बताया कि कुछ समय पहले अदालत के आदेश पर उन्हें विवादित जमीन पर कब्जा दिलवाया गया था। कब्जा लेने के दौरान आरोपी गुट के लोगों ने उन पर हमला कर दिया। ओमपाल ने आरोप लगाया कि विरोधी गुट के लोग लाठी-डंडों और कुल्हाड़ी के साथ आए थे। उन्हें आता देख, उन्होंने बचाव मे...