बक्सर, जनवरी 20 -- समीक्षा निर्माणाधीन सड़कों का कार्य 10 फरवरी तक कार्य कराएं पूरा बकायेदारों की सूची बना निकाले वारंट, हर माह करें समीक्षा बक्सर, हमारे संवाददाता। भू-समाधान पोर्टल के माध्यम से यदि जमीन विवाद का मामला आता है। तब उसका निराकरण कराना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता में शामिल है। जमीन विवाद से संबंधित कोई भी विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न होती है। उस परिस्थिति में संबंधित सीओ एवं थानाध्यक्ष पर कठोर अनुशासनिक कार्रवाई की जाएगी। उक्त बातें डीएम साहिला ने जिला सड़क सुरक्षा समिति, हिट एंड रन, नीलम पत्र वाद, मद्य निषेध, खनन, विधि व्यवस्था, भू विवाद, लोक शिकायत निवारण अधिकार एवं लोक सेवा केंद्र की समीक्षा बैठक के दौरान कहीं। डीएम ने डुमरांव व बक्सर के एसडीओ और एसडीपीओ को निर्देश देते हुआ कि सप्ताह में एक दिन एक थाने में उपस्थित रहकर...